R.K TEACHING ACADEMY, ARARIA BIHAR

इस डिजिटल युग में सारा काम इंटरनेट के द्वारा किया जाता है जहा हम आज कोई भी काम को कम से कम टाइम में कर पते है वही इस से नुकसान भी है, कंप्यूटर युग में अगर आप कंप्यूटर का प्रयोग करना नहीं जानते है और आपको कंप्यूटर चलना नहीं आता है तो कई सारा कम आपको दूसरे के करवाना होगा अगर आप खुद कंप्यूटर एक्सपोर्ट है या नार्मल कंप्यूटर प्रयोग कर लेते है तो बहुत अच्छी बात है आज में इस पोस्ट में ये बताने जा रहा हु की कैसे आप अगर कंप्यूटर चलन नहीं जानते है तो सिख सकते है और कंप्यूटर सिखने के कितने फायदे है।

कंप्यूटर में सभी तरह के काम करने के लिए अलग अलग कोर्स होते है जो में इस पोस्ट में बता रहा हु। अगर आप कपूर सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े

Contents

कंप्यूटर कोर्स को बेसिक में तीन टाइप के कोर्स में बटा गया है पहला है

ADCA (Advance Diploma in Computer Applications)

DCA

DCA इसमें आप कंप्यूटर के बेसिक से लेकर एडवांस जानकारी हासिल कर सकते है जैसे की – कंप्यूटर किया है कैसे काम करता है कंप्यूटर के कौन – कौन सा पार्ट होते है कंप्यूटर जनरेशन किया होता है रेम किया होता है हार्ड डिक्स किया होता है CPU किया होता है इनपुट और आउटपुट डिवाइस किया होता है प्रोसेसर किया होता है GPU  किया होता है मतलब कंप्यूटर के हर एक पार्ट के बारे में जानेगे और कौन सा पार्ट का किया काम होता है ये जानेगे। उसके बाद आपको इस कोर्स में कंप्यूटर में कुछ ड्राविंग और कुछ डॉक्यूमेंट बनाने के लिया सिखाया जाता है ये कोर्स 6 महीना का होता है और इस कोर्स का फीस 3500/- का होता है। यह कोर्स में और भी बहुत सारे सॉफ्टवेयर ऑफ़ एप्लीकेशन पे वर्क करने के लिया सिखाया जाता है जिस से आप किसी ऑफिस में या घर में कोई भी डॉक्यूमेंट बना सकते है।

DTP 

DTP  – इसमें आप कंप्यूटर से कोई भी पोस्टर, फ्लेक्स, आईडी कार्ड, वेडिंग कार्ड, बुक डिज़ाइन, लेटर पैड, स्टाम्प डिज़ाइन, एवं डिज़ाइन का सारा काम कर सकते है वह भी बहुत ही अच्छे से आपको इस कोर्स में ये सब कुछ सिखाया जाता है अगर आप हमारे यहाँ ये सारा कोर्स करना चाहते है तो जरूर ज्वाइन करे। इस कोर्स में आपको 3500/- रु लगेगा। ये कोर्स तीन महीना का होता है

Tally ERP.9

Tally ERP.9 – इस कोर्स में आप सीखेंगे की अकाउंट का काम कंप्यूटर पर कैसे करते है और कंप्यूटर में अकाउंट का काम करने के लिए कोन – कोन सा सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है और कैसे बिल बनाते है। ये कोर्स कर के आप मार्किट में बिलिंग का या अकाउंट का काम आसानी से कर सकते है मार्किट में बहुत सरे अलग – अलग टाइप के अकॉउटिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है जबकि आप टैली सिखने के बाद किसी भी अकॉउटिंग सॉफ्टवेयर पर काम कर सकते है। टैली एक ऐसा एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जो पुरे विश्व में प्रसिद है। टैली सिखने में आसान भी और नई स्टूडेन्ट आसानी से इसे सिख भी सकते है। ये कोर्स भी तीन महीना का होता है जबकि अगर आप कंप्यूटर चलना जानते है और कुछ अकाउंट का नॉलेज है आपको तो आप इस तीन महीना से काम में भी पूरा कर सकते है। इस कोर्स का फीस 4000/- रु लगता है।

अगर आप और भी किसी तरह का कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कोर्स करना चाहते है तो कमेंट करे हम उस कोर्स के बारे में भी आपको बतऊँगा।

Share Printer 

Most Used New WordPress Website Plugins

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *